मेरी फिल्म में होगा बेहतरीन 'सेक्स सीन':पूनम पांडे
अपने बयानों और कारनामों से सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे ने नया शगूफा छोड़ा है। आईपीएल में कोलकाता की जीत पर ट्विटर पर अपनी 'नग्न' तस्वीर जारी करने वाली मॉडल पूनम पांडे ने अब कहा कि उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म में 'बेहतरीन सेक्स' सीन होगा।
वैसे ये अभी साफ नहीं है कि पूनम पांडे को वास्तव में किसी फिल्म की पेशकश हुई भी है या नहीं।
पूनम पांडे ने ट्वीट किया है, सेक्स कभी इतना साफ सुथरा नहीं होता जैसा फिल्मों दिखाया जाता है। असल में सेक्स बहुत अनियंत्रित और अस्त-व्यस्त होता है और अच्छे सेक्स के लिए अधिक अस्तव्यस्ता जरूरी है।
सुर्खियों में रहने की 'खातिर': पूनम पांडे दुनिया की सबसे ज्यादा विवादास्पद मॉडल्स में से एक हैं। अक्सर कहा जाता है कि वो सुर्खियों में रहने के लिए ये सब करती हैं।
ये बात अलग है कि अभी तक ग्लैमर की दुनिया में उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं मिली है। उनके खाते में एक टीवी रियल्टी शो से ज्यादा कुछ नहीं है। खासकर बॉलीवुड में उनकी शुरुआत अभी तक नहीं हुई है।
लेकिन चर्चाओं में वो काफी समय से रही हैं। पिछले साल जब भारत ने विश्व कप क्रिकेट जीता तो उन्होंने खिलाड़ियों के सामने कपड़े उतारने की पेशकश की थी, लेकिन पूनम पांडे को ऐसा नहीं करने दिया गया।
उन्होंने अपना ये वादा इस साल उस वक्त ट्विटर पर अपनी 'नग्न' तस्वीर लगा पूरा कर दिया, जब शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-5 का खिताब जीता। अब उन्होंने अपनी पहली फिल्म में बेहतरीन 'सेक्स सीन' देने की बात कर फिर चर्चा में आने की कोशिश की है।