गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
  6. लेम्बोरगिनी सेस्टो एलिमेंटो
Written By ND

लेम्बोरगिनी सेस्टो एलिमेंटो

Lamborghini Sesto Elemento | लेम्बोरगिनी सेस्टो एलिमेंटो
यह कार किसी जेम्स बॉण्ड स्टाइल कार की तरह लगती है और वाकई इसका डिजाइन भी इतना स्ट्रीमलाइंड है कि देखते ही बनता है। कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण कार का वजन मात्र 999 किग्रा है।

* वी 10 इंजन लगा है, जो कि 570 हार्स पावर की शक्ति देता है।

* कार 0-100 किमी मात्र 2.5 सेकंड में तय कर लेती है।

* कार का नाम सेस्टो एलिमेंटो इस कारण रखा गया है, क्योंकि पिरियाडिक टेबल में कार्बन को सिक्स एलीमेंट के रूप में बताया गया है।

* इस कार को पूर्ण रूप से कार्बन फाइबर रिइनफोर्स प्लास्टिक टेक्नॉलॉजी (सीएफआरपी) के माध्यम से बनाया गया है, जिसमें थ्री डी डिजाइन से लेकर सिम्युलेशन, प्रॉडक्शन व टेस्टिंग सभी स्तर आ जाते हैं। इस प्रकार की बनने वाली यह पहली कार है।

* कार को बोइंग के सहयोग से बनाया गया है।

* कार का कार्बन फाइबर 900 डिग्री का ताप भी झेल सकता है।

* इसकी टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटा है।

* कार के प्रापलार शॉफ्ट से लेकर कई अन्य पुर्जे भी कार्बन फाइबर के बने हैं, जिसके कारण वजन में कमी आई है।

* कार के इंटीरियर में भी कार्बन फाइबर का काफी ज्यादा मात्रा में प्रयोग है।

* यह ऐसी पहली कार है, जिसके माध्यम से हम यह जान सकते हैं कि भविष्य की सुपर कारें कैसी होंगी।
(नईदुनिया युवा)