मारुति की सबसे सस्ती कार होगी 'सर्वो'
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जल्दी ही भारतीय बाजार में अपने ब्रांड की सबसे छोटी और सस्ती कार उतारने की तैयारी में है। टाटा नैनो और ह्युंडेई ईऑन जैसी इकोनॉमिक और फ्यूल इफिशियंट कार के मुकाबले में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपने लोकप्रिय मॉडल मारुति ऑल्टो से भी सस्ती कार ‘सर्वो’ को लांच करने की तैयारी कर रही है।(कितनी सस्ती होगी सर्वो, पढिए अगले पन्ने पर...)
मारुति से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कार बाजार में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी इस कार को जल्द से जल्द लांच करना चाहती है। उम्मीद की जा रही है कि इसका शुरुआती मूल्य 1.5 से लेकर 2.5 लाख रुपए के बीच हो सकता है। मारुति इस कार के जरिए अपने बेहद लोकप्रिय मॉडल मारुति 800 की भरपाई करना चाहती है जो भारत की पहली बजट कार मानी जाती है। यह मॉडल फिलहाल जापान में उपलब्ध है और भारतीय बाजार में सर्वो की लागत को कम करने के लिए मारुति इसमें कुछ फीचर्स कम कर सकती है। सर्वो 'हैचबैक' क्लास में आती है तथा इसमें 4 से 5 लोगों की बैठक क्षमता है। इसमें डिक्की सहित पांच दरवाजे है। (क्या है खास, पढिए अगले पन्ने पर...)