5 करोड़ की 'मेबैक' भारत में भी
मर्सिडीज ने मेबैक कार फिर पेश की
मर्सिडीज कार बनाने वाली डेमलर बेंज ने कंपनी की स्थापना की 125वीं वर्षगाँठ के अवसर पर भारत में मर्सिडीज की लोकप्रियता को देखते हुए एक बार फिर भारतीय कार बाजार में अपनी एलीट कार 'मेबैक' पेश की है। इस बार कंपनी ने इसका हैचबैक संस्करण भी भारत में उतारा है। पाँच करोड़ रुपए से अधिक कीमत की इस शानदार कार के खरीददारों का एक अलग ही वर्ग है। पूरी दुनिया के धनकुबेरों का स्टेटस सिंबल मानी जाने वाली इस कीमती कार में ऐशो-आराम की सभी सुविधाएँ दी गई हैं। मेबैक 57एस की इंजन क्षमता 5980 सीसी है और यह अधिकतम 275 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है, जबकि मेबैक 62 का इंजन 5513 सीसी का है और यह अधिकतम गति 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसका निर्माण जर्मनी में ही होगा और भारतीय सड़कों पर इसे उतारने के लिए मामूली से बदलाव भी किए जा सकते हैं।
पर क्या इतनी महँगी कार भारत में अपनी जगह बना पाएगी? इस सवाल पर मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर का कहना है कि उनके ग्राहक वर्ग के पास निजी विमान होते हैं। पीटर का कहना है कि भारत में कई ऐसे ग्राहक हैं, जो इस कार का लुत्फ उठा सकते हैं। गौरतलब है कि भारत में इस वक्त 69 अरबपति हैं, जिनमें से कई तो इसी साल इस सूची में आए हैं। कंपनी के मुताबिक बीते साल पूरी दुनिया में 200 मेबैक कारें बेची हैं।