महिंद्रा थार है 'रफ एंड टफ'
- वेबदुनिया ऑटो रिव्यू
रफ एंड टफ जिंदगी जीने वालों के लिए पहली पसंद होती है ऐसी गाड़ी जो किसी भी तरह के टेरेन (क्षेत्र) पर फर्राटे भर सके। बिना सड़क भी ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बिंदास आगे बढ़ने के लिए दिमाग में जीप के अलावा कोई वाहन आता ही नहीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित गाड़ी महिंद्रा थार हाल ही में लांच की है। जीप की तर्ज और लुक वाली यह गाड़ी दक्षिण अफ्रीकी बाजार में पहले से ही धूम मचा रही है। एटीवी सेगमेंट की ‘थार’ भारत में भी काफी सराही जाएगी। महिंद्रा की यह शक्तिशाली गाड़ी वर्तमान पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए लांच की गई है।ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत में जीप की एक अलग ही छवि बनी हुई है। हालाँकि इसका लुक महिंद्रा की पुरानी गाड़ियों की ही तरह है। ‘ओल्ड इज गोल्ड’ को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। यह जीप मॉचो लुक के साथ बेजोड़ स्टाइल की है।
चार सीटर ‘थार’ मजबूती का बेजोड़ नमूना है। सीआरडीई टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजिन अधिकतम पॉवर प्रोड्यूस करता है। थार बदतर से बदतर रोड़ पर भी सुरक्षित और पावरफुल ड्राइव का दावा करती है। इसमें 6’ बॉय 16’ के पहिए के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।