बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो प्रीव्यू
Written By ND
Last Modified: पणजी , गुरुवार, 10 जून 2010 (19:45 IST)

सितंबर से हाथों हाथ मिलेगी नैनो

सितंबर से हाथों हाथ मिलेगी नैनो -
टाटा की छोटी कार नैनो अगस्त-सितंबर तक हाथों-हाथ मिलनी शुरू हो जाएगी और इसके लिए ग्राहकों को अग्रिम में बुकिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टाटा मोटर्स के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज अरोड़ा ने यहाँ बताया ‘इस अगस्त या सितंबर से ग्राहक हमारे शोरूम में आकर नैनो कार ड्राइव कर घर ले जा सकेंगे।’

उन्होंने कहा कि गुजरात के साणंद में कारखाना स्थापित होने से कंपनी को कारों की डिलीवरी में तेजी लाने में मदद मिलेगी। टाटा मोटर्स अपने पंतनगर कारखाने में सीमित संख्या में नैनो का उत्पादन कर रही है।

23 मार्च, 2009 को नैनो की लांचिंग के बाद लाटरी के जरिए केवल 1.55 लाख कारों की बुकिंग ली गई थी। इस समय भारतीय सड़कों पर करीब 35,000 नैनो कारें दौड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि साणंद कारखाना सालाना ढाई लाख कारों का उत्पादन कर सकता है। अरोड़ा ने कहा कि बाजार में यह कार बेहतर कारोबार कर रही है क्योंकि ग्राहक इससे संतुष्ट हैं। (भाषा)