• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो प्रीव्यू
Written By WD

जानिए फोर्ड इंडिया की नई एंडेवर में क्या है खास, कीमत 23.2 लाख

जानिए फोर्ड इंडिया की नई एंडेवर में क्या है खास, कीमत 23.2 लाख -
PR

फोर्ड इंडिया ने अपनी एसयूवी एंडेवर का एक नया मॉडल मंगलवार को लांच किया। इसकी कीमत 23.2 लाख रुपए (दिल्ली शोरुम) है। फोर्ड भारत के कार मार्केट में ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के प्रयास में लगी है। कंपनी फिगो और क्लासिक जैसे मॉडल भारतीय कार प्रेमियों के लिए बाजार में ला चुकी है।

अगले पन्ने पर जानें एंडेवर की खासियत


PR
बोल्ड लुक : नई फोर्ड एंडेवर की बॉडी लेड की बनी है। यह पॉवर, स्टाइल, सेफ्टी और कॉम्फर्ट की परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। एंडेवर को आप किसी भी तरह के रोड पर ड्राइव कर सकते हैं।

अगले पन्ने पर, पढ़ें क्यों है एंडेवर में ज्यादा स्पेस

PR

बेहतरीन स्पेस : नई एंडेवर में डबल फोल्डिंग सेकंड रो सीट्‍स आपके सामान और बैठने के लिए बेहतरीन जगह देते हैं। नया स्ट्रूमेंट पैनल और toned beige आपके सफर को आरामदायक बनाएंगे। इससे आपको घर पर ज्यादा सामान छोड़ने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

अगले पन्ने पर, एं‍डेवर की पार्किंग में कैसे रहेगी आसानी


PR

रियर पार्किंग कैमरा : रास्ते पर सफर के दौरान आपको पीछे देखने की जरूरत नहीं होगी। इस कैमरे से आपका सफर आसान होगा। जैसे ही आप रिजर्व गियर में गाड़ी करेंगे SATNAV सिस्टम से ऑटोमैटिक गाड़ी रिजर्व पार्किंग कैमरा के मोड में आ जाएगी।

अगले पन्ने पर पढ़ें, एंडेवर का पॉवरफुल इंजन


PR

इंजन : 3.0 लीटर इंजन ऑटोमैटिक whopping power को ट्रांसफर करता है जिससे पहियों की गति बिना बाधा के बनी रहती है। फोर्ड की अल्ट्रा मार्डन टेक्नोलॉजी इसे बेहतरीन एसयूवी बनाती ह

फोटो सौजन्य : india.ford.com