गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. ऑटो प्रीव्यू
Written By भाषा

‘प्लग-इन’ हाइब्रिड देगी 57 किमी. का माइलेज

‘प्लग-इन’ हाइब्रिड देगी 57 किमी. का माइलेज -
जापानी कार कंपनी टोयोटा ने 14 दिसंबर 2009 को अपनी नई प्लग-इन हाइब्रिड कार का प्रदर्शन किया जो एक इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर एक बार रीचार्ज करने पर 23.4 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

कंपनी यह कार 2011 में आम ग्राहकों के लिए पेश करेगी। प्लग.इन प्रायस टोयोटा मोटर की पहली कार है जो अधिक शक्तिशाली लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। यह कार मौजूदा समय में बाजार में मौजूद प्रायस के मुकाबले अधिक पर्यावरण अनुकूल है।

उल्लेखनीय है कि जापान में हाइब्रिड कार कंपनियों में टोयोटा का काफी दबदबा है। जापानी सरकार के प्रोत्साहन के बल पर प्रायस वहाँ की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है।

कंपनी ने कहा कि 2010 की पहली छमाही में जापान, अमेरिका और यूरोप में करीब 600 प्लग-इन कारें पेश की जाएगी जो व्यावसायियों एवं सरकारी अधिकारियों के लिए होंगी।

टोयोटा ने कहा कि प्लग-इन हाइब्रिड कार की बैटरी खत्म होने पर यह कार नियमित हाइब्रिड तौर पर चलने लगती है जिससे ड्राइवर को कार को धक्का नहीं लगाना पड़ता। (भाषा)