• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 26 सितम्बर 2010 (18:50 IST)

ह्युंडई आई-10 का नया संस्करण बाजार में

ह्युंडई
ह्युंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को अपनी कॉम्पैक्ट कार आई-10 का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली बाजार में इसे 3.48 लाख रुपए से 5.91 लाख रुपए के बीच के आमंत्रण मूल्य में पेश किया गया है।

कंपनी ने कहा है कि उसकी नई कार नेक्स्ट जेनआई-10 उसकी पुराने मॉडल आई-10 का स्थान लेगी।

ह्युंडई मोटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच डब्ल्यू पार्क ने बताया कि हमने इसकी डिजाइन में बदलाव कर इसे अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाया है। हमें विस्वास है कि यह कार इस खंड में नया मुकाम बनेगी।

कंपनी की नई कार नेक्स्ट जेन आई-10 पेट्रोल से चलने वाली कार होगी। यह 1100 सीसी और 1200 सीसी क्षमता इंजन के दो संस्करणों में उपलब्ध होगी। यह एक लीटर में 19.81 किमी का माइलेज देगी। (भाषा)