Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 5 जनवरी 2012 (13:50 IST)
स्कोडा की कोई भी कार 4 लाख से कम की नहीं
चेक गणराज्य की कार कंपनी स्कोडा ने गुरुवार को कहा कि उसकी भारत में फिलहाल चार लाख रुपए से कम कीमत वाली कार पेश करने की योजना नहीं है। कंपनी का कहना है कि इससे कम कीमत वाले खंड में उतरने के लिए कंपनी को वाहनों की 'सुरक्षा' और 'गुणवत्ता' से समझौता करना होगा।
उल्लेखनीय है कि 2010 में कंपनी ने कहा था कि वह भारत में 3-5 लाख रुपए की कीमत वाली कार पेश करेगी।
स्कोडा ऑटो के निदेशक मंडल सदस्य (ब्रिकी और विपणन) जुर्गेन स्टेकमन ने यहां 11वीं ऑटो एक्सपो में बताया कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। इस (2-4 लाख रुपए) वाले खंड में उतरने के लिए हमें सुरक्षा व गुणवत्ता संबंधी अपनी सोच से समझौता करना होगा।
हालांकि उन्होंने इस बारे में टिप्पणी नहीं की कि क्या इस खंड में मौजूद मारुति सुजूकी, हुंदै मोटर व जनरल मोटर्स जैसी कंपनियां इन दो मानकों से समझौता कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि हम केवल संख्या के लिए इस खंड में नहीं उतरना चाहते, हम कारोबार करना चाहते हैं और इस बारे में समीक्षा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2010 में स्कोडा ऑटो इंडिया के बोर्ड सदस्य थामस कुएहल ने 2012 की शुरुआत में भारतीय बाजार में छोटी कार (3-5 लाख रुपए कीमत वाली) पेश करने की घोषणा की थी। (भाषा)