• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: टोक्यो , बुधवार, 8 सितम्बर 2010 (17:04 IST)

सुजुकी लगाएगी भारत में तीसरा संयंत्र

मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी इंडिया की मूल कंपनी सुजुकी मोटर ने कारों की बढ़ती माँग पूरी करने के लिए भारत में तीसरा संयंत्र लगाने की योजना बनाई है।

जापानी कार कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि संयंत्र 2013 की शुरुआत तक संभवत: परिचालन शुरू कर देगा और यह मानेसर में उसी जगह लगाया जाएगा जहाँ कंपनी का पहले से एक संयंत्र परिचालन में है। नए संयंत्र की क्षमता ढाई लाख वाहनों की होगी।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी में सुजुकी की 54 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तीसरा संयंत्र जुड़ने के साथ मानेसर में मारुति सुजुकी की उत्पादन क्षमता सालाना 8 लाख कारों की हो जाएगी।

इस समय, मानेसर संयंत्र ने पिछले साल 360000 कारों का उत्पादन किया, जबकि इसकी क्षमता 3 लाख कारों की है। इस संयंत्र में स्विफ्ट और एसएक्स4 कार बनाई जाती है। (भाषा)