Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 14 सितम्बर 2010 (19:48 IST)
मारुति 10 फीसदी उत्पादन बढ़ाएगी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि वह अक्टूबर से अपने उत्पादन में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर प्रति माह 1.1 लाख से अधिक कारें बनाएगी।
इस पहल से 2011-12 में कंपनी का सालाना उत्पादन बढ़कर 13 लाख कार तक पहुँच जाएगा, जबकि चालू वित्त वर्ष में कंपनी की योजना 12 लाख कारों का उत्पादन करने की है।
उद्योग सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए काम करना शुरु कर दिया है।
उन्होंने बताया कि लोगों को कारों की डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पडता है, इसलिए कंपनी ने अपने गुडगांव एवं मानेसर संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने का निर्णय किया है।
उल्ल्ेाखनीय है कि मारुति की स्विफ्ट एवं रिट्ज कारों की डिलीवरी के लिए तीन से चार माह का इंतजार करना पड़ता है, जबकि उसकी सेडान, डिजायर जैसी कारों के लिए चार से पांच माह की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। (भाषा)