गुरुवार, 7 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 8 सितम्बर 2010 (17:03 IST)

भारत में बढ़ रही है कार मालिकों की संख्या

2015 तक 11.7 करोड़ लोग कार रखने में होंगे सक्षम

भारत
भारतीयों की बढ़ती आमदनी और कार के प्रति बढ़ रहे आकर्षण से 2014-15 तक देश के 11.7 करोड़ परिवार कार रखने में सक्षम होंगे। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे देश में वाहन बिक्री सालाना 17 से 19 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी और यह 420000 करोड़ रुपए पर पहुँच जाएगी।

क्रिसिल रिसर्च के निदेशक (परिचालन) नागराजन नरसिम्हन ने कहा कि आमदनी के ऊँचे स्तर तथा कीमत को लेकर भारतीय कार बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कहा जा सकता है कि 2014-15 तक देश में छह से सात करोड़ और ऐसे परिवार हो जाएँगे, जिनके पास कार रखने की क्षमता होगी। इससे देश में ऐसे परिवारों का आँकड़ा 11.7 करोड़ पर पहुँच जाएगा।

नरसिम्हन ने कहा कि इस आँकड़े के बावजूद देश में प्रत्येक हजार व्यक्तियों पर सिर्फ 17 कारें होंगी। यानी इस बाजार में विकास की काफी संभावनाएँ रहेंगी। उन्होंने बताया कि 2009 में यूरोपीय संघ में प्रत्येक हजार लोगों पर कारों की संख्या 604 थी, जबकि अमेरिका में यह 440 थी। (भाषा)