शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 4 सितम्बर 2010 (19:28 IST)

बाइक मालिकों का समूह बनाएगा हर्ले डेविडसन

मोटरसाइकिल
दमदार मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हर्ले डेविडसन की भारतीय सहयोगी इकाई जल्दी ही देश में उसकी बाइक रखने वाले मालिकों का समूह बनाएगी। इस समूह के हॉग के नाम से जाना जाएगा।

हर्ले डेविडसन मोटरबाइक रखने वालों के लिए हॉग एक प्रायोजित समुदाय होगा, जो विपणन आदि का कार्य करेगा। इसका संचालन हर्ले डेविडसन कंपनी द्वारा किया जाएगा।

कंपनी के निदेशक (विपणन) संजय त्रिपाठी ने बताया कि हम अक्तूबर तक हर्ले डेविडसन मालिकों का समूह बनाने की योजना बना रहे हैं। कंपनी की बाइक खरीदने के बाद वह स्वत: ही इस समूह का सदस्य बन जाएगा।

त्रिपाठी ने बताया कि पिछले साल कंपनी ने हैदराबाद में अपना डीलर नियुक्त किया था, तब वहां पर हर्ले डेविडसन की 200 बाइकें थीं।

गौरतलब है कि कंपनी के बाइक की कीमत सात लाख रुपए से 35 लाख रुपए के बीच है। अमेरिका से इस बाइक को आयात करने की मंजूरी वर्ष 2007 में दी गई थी।

इस समय भी कंपनी बाइक के आयात पर 110 प्रतिशत सीमा शुल्क अदा करती है। दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़ और मुंबई में कंपनी के कुल चार डीलर हैं। (भाषा)