गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Vespa GTS 300
Written By

आने वाला है 4 लाख रुपए का स्कूटर, जानें क्या है खास...

Piaggio India
पियाजियो इंडिया हेड, स्टेफैनो पेले ने घोषणा की है कि कंपनी भारत में एक प्रीमियम परफॉर्मेंस स्कूटर वेस्पा जीटीएस 300 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि मॉडल वर्तमान साज-सज्जा के दौर से गुजर रहा है और 2016 अंत तक लॉन्च हो सकता है। भारत जीटीएस (GTS 300) की कीमत 4 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। 
बड़े ब्रांड नाम होने के बावजूद, वेस्पा स्कूटर वर्तमान में भारत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी अब बाजार में एक आक्रामक रूप लेने जा रही है। पिछले साल कंपनी ने देश में वेस्पा वीएक्सएल 150 और एसएक्सएल 150 स्कूटर को लॉन्च किया है, वेस्पा के अन्य 125सीसी उत्पादों पहले से बिक्री के लिए मौजूद हैं। इस लॉन्च के साथ, वेस्पा देश में सबसे ज्‍यादा डिस्प्लेस्मंट ऑटोमैटिक स्कूटर का निर्माता बन जाएगा।
अगले पन्ने पर, ये रहेंगे खास फीसर्च...
 
 

पियाजियो 2016 ऑटो एक्सपो में इंडिया-बाउंड अप्रिलिया एसआर 150 का भी अनावरण कर चुकी है, कंपनी ने घोषणा की कि वह इस साल अगस्त में इसको लॉन्च करेगी। SR150 पहला अप्रिलिया प्रोडक्ट होगा जो भारत में तैयार किया जाएगा। इसके चलते इसकी कीमत भी कम होने की उम्मीद है। 
वेस्पा जीटीएस 300 को 2014 ऑटो एक्सपो और 2015 इंडिया बाइक वीक में शोकेस किया जा चुका है। यह स्कूटर की पूरी बॉडी स्टील की है, दावा किया गया है‌ कि यह हाई-स्पीड स्थिरता देती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 128 किलोमीटर प्रति घंटा है। दोनों व्हील 220एमएम डिस्क ब्रेक और एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ हैं।
अगले पन्ने पर, दमदार और पॉवरफुल इंजन... 
 
 

पावर की बात करें तो Vespa GTS 300 में 278सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 21.2PS की ताकत रखता है। इस बात की काफी उम्मीद है कि भारत में स्कूटर सीबीयू (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा।

4 लाख रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में यह सबसे महंगा स्कूटर होगा। इससे पहले, कुछ रिपोर्टों का दावा किया गया था कि इतालवी कंपनी अपना फ्लैगशीप वेस्पा 946 भारत में लॉन्च करने वाली है, इसकी कीमत 9 लाख रुपये तक होगी।