सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Toyota Corolla Altiis, Toyota Car
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2017 (22:44 IST)

टोयोटा ने पेश की नई कोरोला एलटिस

टोयोटा ने पेश की नई कोरोला एलटिस - Toyota Corolla Altiis, Toyota Car
नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई कोरोला एलटिस सेडान बाजार में उतारी। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 15.87 लाख से 19.91 लाख रुपए है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि नई कोरोला एलटिस दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत दिल्ली शोरूम में 15.87 लाख से 19.91 लाख रुपए होगी, वहीं डीजल संस्करण की कीमत 17.36 लाख से 19.05 लाख रुपए होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
500, 2000 के नए नोट छापने में सरकार को आया इतना खर्च