• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tata Motors launches hatchback Tiago photo
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 अप्रैल 2016 (16:05 IST)

आ गई टाटा की 'टियागो', कीमत उम्मीद से कम (फोटो)

Tata Tiago
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 6 अप्रैल 2016 को अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक कार टियागो लांच कर दी। दिल्ली में इसके पेट्रोल संस्करण की शुरुआती कीमत 3.20 लाख (एक्स शोरूम) और डीजल वेरियेंट की 3.94 लाख रुपए है।
कंपनी के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार) मयंक पारीक ने कहा कि टियागो के दोनों वेरियेंट में घरेलू स्तर पर विकसित दो अलग-अलग इंजन लगाए गए हैं।
अगले पेज पर जानें कितना है माइलेज?
 
पेट्रोल संस्करण में रेवोट्रॉन 1.2 लीटर इंजन लगा है। इसकी माइलेज 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर है।
 
वहीं, डीजल वेरियेंट में रेवोटॉर्क 1.05 लीटर इंजन लगा है, जिसकी माइलेज 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी बिक्री देश भर में कंपनी के 597 शोरूम पर आज से शुरू हो गई है।
 
(सभी चित्र : गिरीश श्रीवास्तव, मुंबई)