• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TATA is ready to show its featurepacked Hexa
Written By Author संदीपसिंह सिसोदिया
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (13:47 IST)

TATA ने हैक्सा से दिखाया दम, ढेरों फीचर्स से लैस है यह SUV

ऑटो एक्सपो-2016
भारी वाहन बनाने के लिए प्रसिद्ध भारत की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2016 में अपने बहुप्रतीक्षित हेक्सा को प्रदर्शित किया है। माना जा रहा है कि यह एसयूवी टाटा आरिया को रिप्लैस करेगी। जहां टाटा की आरिया को कोई खास प्रतिसाद नहीं मिला था वहीं हैक्सा में काफी बदलाव किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले हेक्सा को जिनेवा मोटर शो-2015 में कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर दिखाया जा चुका है। ऑटोशो में प्रदर्शित हैक्सा का मॉडल प्रोडक्शन के लिए तैयार है। 
कितना है दम : पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हेक्सा में 2.2 लीटर का वेरिकॉर400 डीजल इंजन दिया गया है। यही इंजन हाल ही में टाटा सफारी स्टार्म के अपडेट वर्जन में भी इस्तेमाल हुआ है। यह पावरप्लांट 153 बीएचपी पावर के साथ ही 400 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
 
इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। ऑल व्हील ड्राइव के साथ ड्राइव मोड सिलेक्टर्स भी दिए गए हैं। टाटा हेक्सा कंपनी की सबसे ज्यादा फीचर्स वाली कार होगी। इसमें ऑटो प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी पोजिशन लैंप्स और बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। 
 

इंटिरियर भी है खास : केबिन में नई लैदर अपहोल्स्ट्री डबल सिलाई के साथ दी गई है। यह 6-सीटर कार है। हेक्सा में नया डैशबोर्ड, मूड लाइटिंग, सेंट्रल एसी वेंट्स, विंडो शेड्स, नया स्टीयरिंग व्हील और नए डिजाइन के इनर डोर पैनल के अलावा भी काफी सारे फीचर मौजूद हैं सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग व इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) के साथ टेरेन मेनेजमेंट सिस्टम जैसे फंक्शन शामिल किए गए है। सस्पेंशन सेटिंग को सुविधा के अनुसार ऑटोमैटिक, डायनामिक और कम्फर्ट मोड में सेट किया जा सकता है। 
 

कीमत : हालांकि अभी हैक्सा की कीमत की कोई अधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस हेक्सा की कीमत आरिया के आसपास ही होने की संभावना है।