• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Suzuki, Suzuki Access 125, Suzuki Motorcycle India,
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (19:52 IST)

सुजुकी ने एक्सेस-125 स्कूटर का नया संस्करण पेश किया

सुजुकी ने एक्सेस-125 स्कूटर का नया संस्करण पेश किया - Suzuki, Suzuki Access 125, Suzuki Motorcycle India,
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपने प्रमुख स्कूटर एक्सेस 125 का एक नया सीमित संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 58,900 रुपए है। कंपनी ने अपने इस सीमित संस्करण को पुराने दौर के स्कूटर के तौर पर डिजाइन किया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सतोषी उचिड़ा ने एक बयान में कहा कि एक्सेस 125 हमारे सबसे सफल मॉडलों में से एक है।

हमने फैशन को ध्यान में रखते हुए इसका सीमित संस्करण पेश किया है। यह इस श्रेणी में हमारी मौजूदगी को विविध बनाने में मदद करेगा। कंपनी के इस संस्करण में ड्रम ब्रेक के साथ इसकी कीमत 55,589 रुपए है जबकि डिस्क ब्रेक के साथ 58,900 रुपए।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली-हरियाणा में भूकंप के झटके