• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. skoda to launch first electric car
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 जुलाई 2016 (17:54 IST)

आ रही है बैटरी से चलने वाली सस्ती एसयूवी

आ रही है बैटरी से चलने वाली सस्ती एसयूवी - skoda to launch first electric car
कार कंपनी स्कोडा एक दमदार और शानदार एसयूवी लाने वाली है, जो पेट्रोल या डीजल नहीं बल्कि बैटरी से दौड़ेगी। कंपनी ने इस एसयूवी पर काम शुरू कर दिया है। इसे फॉक्सवेगन के एमईबी बैटरी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

ये भी संकेत मिलते हैं कि स्कोडा ब्रांड के अलावा फॉक्सवेगन भी आने वाले वक्त में प्रीमियम और हाई परफॉर्मेंस देने वाली इलेक्ट्रिक कारों की रेंज ला सकती है। मौजूदा कारों में इलेक्ट्रिक मॉड्यूल जोड़कर उन्हें हाईब्रिड बनाने के बजाए कंपनी पूरी तरह से नई ई-कारों की रेंज तैयार करने पर भी तेज़ी से काम कर रही है।
अगले पन्ने पर, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 482 किलोमीटर...
 
 

खबरों के मुताबिक एमईबी प्लेटफॉर्म पर बनने वाली इस एसयूवी की सिंगल फुल चार्ज में ड्राइविंग रेंज 482 किलोमीटर तक हो सकती है। फुल चार्ज होने में इसे महज़ 15 मिनट का वक्त लगेगा। इससे गाड़ियों के कैबिन में ज्यादा जगह मिलेगी।

इसके अलावा लागत के मामले में यह डीजल-पेट्रोल कारों से सस्ती होंगी। इस एसयूवी को साल 2020 तक लांच किया जाएगा। कंपनी की योजना वर्ष 2025 तक 30 नई इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारें उतारने की है। हालांकि इससे पहले 2019 तक स्कोडा सुपर्ब और नई कोडिएक एसयूवी के हाईब्रिड वर्जन आएंगे।
ये भी पढ़ें
नए तालिबान नेता ने दी अमेरिका को चेतावनी...