शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Record 5.4 lakh vehicles sold on Navratri
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (20:22 IST)

Vehicle Sales: ऑटो इंडस्ट्री के आए अच्छे दिन, Navratri में इन वाहनों ने मचाई धूम

Vehicle Sales: ऑटो इंडस्ट्री के आए अच्छे दिन, Navratri में इन वाहनों ने मचाई धूम - Record 5.4 lakh vehicles sold on Navratri
नई दिल्ली। देश में इस साल नवरात्रि त्योहार के दौरान वाहनों खुदरा बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 5.4 लाख इकाई पर पहुंच गई। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी। ये वाहन कोविड काल की बिक्री से भी ज्यादा बिके हैं।
 
फाडा ने बयान में कहा कि 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर के बीच वाहनों की खुदरा बिक्री का कुल आंकड़ा 5,39,277 इकाई पर पहुंच गया। पिछले साल नवरात्रि के समय 3,42,459 वाहन बिके थे। इसमें कहा गया है कि इस साल की बिक्री महामारी पूर्व साल 2019 की 4,66,128 इकाइयों की बिक्री से भी बेहतर रही।

 
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि इस साल नवरात्रि की बिक्री से पता चलता है कि ग्राहक 3 साल के अंतराल के बाद शोरूम में वापस लौटे हैं। फाडा के आकड़ों के अनुसार इस साल नवरात्रि के दौरान दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 52.35 प्रतिशत बढ़कर 3,69,020 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान अवधि में यह 2,42,213 इकाई रही थी और यह कोविडपूर्व अवधि यानी 2019 की समान अवधि से 3.7 प्रतिशत ज्यादा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
‘चेक बाउंस’ को लेकर सरकार उठाने जा रही है सख्त कदम, वित्त मंत्रालय को मिले हैं अहम सुझाव