• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Piaggio, Piaggio scooter
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2016 (15:28 IST)

पियाजियो का शानदार 150 सीसी स्कूटर

Piaggio
मुंबई। इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने 150 सीसी की इंजन क्षमता वाला अप्रीलिया एसआर-150 स्कूटर लांच किया है। इसकी शोरूम में कीमत 65,000 रुपए है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अप्रीलिया उन लोगों को ध्यान में रखकर उतारा गया है जो स्वाचालित स्कूटर के आराम के साथ स्पोर्ट बाइक जैसी सुविधाएं भी चाहते हैं। इसका विनिर्माण कंपनी के बारामती संयंत्र में किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डकैतों ने ट्रेन में यात्रियों को लूटा