पोर्श की शानदार कार, फीचर्स आपको बना देंगे दीवाना
लग्जरी कारें बनाने वाली मशहूर कंपनी पोर्श ने बुधवार को मुंबई में 911 रेंज 2017 लांच कर दी। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.42 करोड़ रुपए से शुरू होती है, जबकि टॉप रेंज टर्बो एस कैब्रियोले 2.81 करोड़ रुपए की आएगी।
2017 पोर्श 911 रेंज का परफॉर्मेंस मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाया गया है। इसमें नया फोर प्वांइंट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया बंपर और बड़ा एयर इनटेक लगाया गया है। इंटीरियर में भी कई नई चीजें शामिल की गई हैं। मसलन कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 7-इंच इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और एपल कार प्ले की सुविधा।
कैसा है कार का इंजन : 2017 पोर्श 911 टर्बो और टर्बो एस में 3.8-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 533 बीएचपी और 572 बीएचपी पावर देते हैं। पोर्श कारेरा के दोनों मॉडलों में यही इंजन है।
पोर्श कारेरा कैब्रियोले में यह इंजन 370 बीएचपी पावर और कारेरा एस में 420 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। यह कार 8-स्पीड पीडीके ड्युअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
(Photo Credit : Francis Mascarenhas / Indus Images)
अगले पन्ने पर, ये फीचर्स दीवाना बना देंगे...
इस लग्जरी कार में पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट, पोर्श डायनेमिक चैसिस कंट्रोल रोल कॉम्पेनसेशन और पोर्श सेरामिक कंपोजिट ब्रेक जैसे फीचर्स हैं। इसमें 20-इंच ट्विन स्पोक एलॉय ह्वील लगाए गए हैं।