शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. सितंबर 2019 डिस्काउंट ऑफर : निसान कारों पर मिल रही है 90000 रुपए तक की छूट
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (15:30 IST)

सितंबर 2019 डिस्काउंट ऑफर : निसान कारों पर मिल रही है 90000 रुपए तक की छूट

Nissan Car | सितंबर 2019 डिस्काउंट ऑफर : निसान कारों पर मिल रही है 90000 रुपए तक की छूट
निसान (Nissan) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी इस महीने सनी, माइक्रा और किक्स पर 90,000 रुपए तक की छूट दे रही है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे सभी डिस्काउंट व ऑफर्स 30 सितंबर 2019 तक मान्य हैं।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर, कार के कलर और वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें। यहां देखिए किस कार पर कितनी छूट मिल रही है :

निसान सनी
निसान अपनी सनी कार पर 45,000 रुपए तक की छूट व 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसी के साथ कॉर्पोरेट व बैंक कर्मचारियों और डॉक्टर्स के लिए कंपनी ने 14,000 रुपए के अतिरिक्त डिस्काउंट की पेशकश की है। अगर सरकारी कर्मचारी, टीचर्स, सीए, आर्किटेक्ट, वकील इस कार को खरीदते हैं तो उन्हें 8000 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट भी मिल सकेगा।

निसान माइक्रा
सितंबर में माइक्रा हैचबैक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट रखा है। अगर ग्राहक अपनी पुरानी कार को बेच कर नई माइक्रा खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसी के साथ कॉर्पोरेट व बैंक कर्मचारी और डॉक्टर्स को कंपनी 10,000 रुपए अतिरिक्त लाभ देगी। सरकारी कर्मचारी, टीचर्स, सीए, आर्किटेक्ट, वकील के लिए भी 5000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट रखा गया है।

माइक्रा एक्टिव खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 15000 रुपए तक का नकद डिस्काउंट व 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसी के साथ बैंक व कॉर्पोरेट कर्मचारी, डॉक्टर्स, टीचर्स, सरकारी कर्मचारी, सीए और आर्किटेक्ट के लिए रेगुलर माइक्रा वाले ही डिस्काउंट रखे गए हैं।

निसान किक्स
किक्स के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 7.99 प्रतिशत ब्याज दर के साथ पांच साल की वारंटी और रोडसाइड असिसटेंस की सुविधा रखी गई है। इसके अलावा कंपनी कार पर 17,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। साथ ही सभी मौजूदा निसान ग्राहकों को 3 साल के लिए 0 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ भी मिल सकेगा।

इसके अलावा कंपनी किक्स के एक्सई और एक्सएल डीजल वेरिएंट्स को खरीदने वाले ग्राहकों को 5-साल की वारंटी व रोडसाइड असिस्टेंस भी दे रही है। अगर निसान के पुराने ग्राहक किक्स का डीजल वेरिएंट खरीदते हैं तो उन्हें 3 साल के लिए 0 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ भी मिलेगा।
Courtesy : CarDekho.com
ये भी पढ़ें
भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी एमजी ईजेडएस, 2020 की शुरुआत में होगी लांच