• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Vitara Breeza booking open
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (13:46 IST)

शुरू हो गई मारुति विटारा ब्रेज़ा की बुकिंग

ऑटो एक्सपो 2016
मारूति की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है। कई बड़े शहरों में कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। बुकिंग राशि 21,000 रूपए रखी गई है। संभावना है कि इसे मार्च में लॉन्च कर दिया जाएगा।  
कार की डिलीवरी 2016 की पहली तिमाही से शुरू हो जाएगी। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टीयूवी-300 से होगा। विटारा ब्रेज़ा को ऑटो एक्सपो के पहले दिन शो-केस किया गया। कार संभावित कीमत 6.5 लाख से 9.5 लाख रूपए रहने की उम्मीद है।
 
इसमें 1.3 लीटर का डीडीआईएस200 इंजन मिलेगा, जो 88बीएचपी की पावर और 200एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। कार का माइलेज 23.65 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। फिलहाल इसका पेट्रोल मॉडल भारत में उपलब्ध नहीं होगा।