• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Suzuki Dzire launched priced between Rs 5.45-9.4 lakh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मई 2017 (15:51 IST)

इन खास फीचर्स के साथ लांच हुई नई मारुति डिजायर

Maruti Dzire
नई दिल्ली। देश की अग्रणी यात्री कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय मॉडल डिजायर को बेहतर सुविधा और नए रूप में उतारा। नई डिजायर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 9.41 लाख रुपए के बीच है।
 
कंपनी ने दावा किया है कि नई डिजायर बहुत ही ईंधन किफायती है। चार वर्ष के अनुसंधान और एक हजार करोड़ रुपये का निवेश नए मॉडल पर किया गया है। मारुति के प्रबंध निदेशक कीनाची आयूकावा और बिक्री एवं विपणन विभाग के कार्यकारी निदेशक आरएस कल्सी ने कहा कि नई डिजायर की डिलीवरी मंगलवार से शुरू हो जाएगी। 
कंपनी ने इस माह के प्रारंभ में इसकी बुकिंग शुरू की थी। फिलहाल उत्पादन मानेसर संयंत्र में होगा। आयूकावा ने कहा कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखकर निरंतर नए मॉडल ला रही है। नई डिजायर पहले की तुलना में वजन में बहुत कम है और उम्मीद है कि संभावित सेडान उपभोक्ताओं को अधिक आकर्षित करेगी।
नई डिजायर पेट्रोल में 1.2 लीटर के सीरिज इंजन के साथ पेश की गई है और 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देगी। पेट्रोल के सात संस्करण हैं। पेट्रोल डिजायर की कीमत 5.45 लाख से 8.41 लाख रुपए के बीच है।
 
डीजल डिजायर में 1.3 लीटर डीडीआईएस इंजन है जो 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देगी। डीजल में भी सात संस्करण हैं जिनकी कीमत 6.4 लाख से लेकर 9.41 लाख रुपए के बीच है। कंपनी नई डिजायर को सीएनजी और एसएचबीएस संस्करण में पेश नहीं करेगी।
 
नयी डिजायर को टैक्सी में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। कंपनी इसे नेक्सा शो रूम से नहीं बेचेगी। उन्होंने कहा कि नई कार युवाओं को काफी पसन्द आने की उम्मीद है। इंजीनियरिंग विभाग के कार्यकारी निदेशक सीवी रमन ने बताया कि नए प्लेटफॉर्म पर तैयार नई डिजायर में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें हैडलैंप एलईडी वाले हैं।

आंतरिक साज-सज्जा में भी बहुत बदलाव किया गया है। इसकी लंबाई 3995 मिलिमीटर, ऊंचाई 1515 मिलिमीटर और चौड़ाई 1735 मिलिमीटर है। पेट्रोल संस्करण का वजन पिछले मॉडल की तुलना में 85 किलोग्राम और डीजल संस्करण का 105 किलोग्राम तक कम है।