मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti introduced new version of Dzire
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (22:19 IST)

Maruti ने पेश किया Dzire का नया संस्करण, कीमत 5.89 लाख रुपए से शुरू

Maruti ने पेश किया Dzire का नया संस्करण, कीमत 5.89 लाख रुपए से शुरू - Maruti introduced new version of Dzire
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने शुक्रवार को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का नया उन्नत संस्करण पेश किया। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 5.89 लाख रुपए से 8.8 लाख रुपए के बीच बताई गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके मैनुअल संस्करण की कीमत 5.89 लाख रुपए से 8.28 लाख रुपए, जबकि स्वचालित गियर वाले संस्करण की कीमत 7.31 लाख रुपए से 8.8 लाख रुपए तक है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शंशाक श्रीवास्तव ने कहा, इस श्रेणी में 55 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ डिजायर के पास 20 लाख से अधिक ग्राहकों का भरोसा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नई डिजायर 2020 में नई पीढ़ी का के-सीरीज इंजन है।

साथ ही इसकी बाहरी और आंतरिक सज्जा को प्रीमियम बनाया गया है। इसमें देर तक खड़े रहने की स्थिति में गाड़ी के बंद और चालू होने की प्रणाली लगाई गई है। इसमें बीएस-6 मानकों के अनुरूप पेट्रोल इंजन लगाया गया है।

कंपनी का दावा है कि मैनुअल श्रेणी में यह कार एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है, जबकि स्वचालित गियर श्रेणी में 24.12 किलोमीटर तक जाती है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर