शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti export Made in India Baleno to Japan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 मार्च 2016 (12:40 IST)

जापान में #MakeinIndia कार लांच, मारुति बलेनो होगी निर्यात

मारुति सुजुकी
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) ने भारत में विनिर्मित अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को आज जापानी बाजार में उतारा। इस कार का विनिर्माण उसकी भारत स्थित अनुषंगी मारुति सुजुकी इंडिया ने किया है।  यह पहला मौका है जब मारुति सुजुकी इंडिया में विनिर्मित मॉडल जापान को निर्यात किया जा रहा है। सुजुकी वहीं की कंपनी है। जापानी कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसएमसी ने जापान में 1.2 डुएलजेट इंजन वाली हैचबैक बलेनो पेश की। 
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा, ‘भारत में विनिर्मित बलेनो को जापान में पेश करना हमारे लिये गर्व का क्षण है। यह मारुति सुजुकी की विनिर्माण संभावना तथा कंपनी का सुजुकी मोटर कारपोरेशन की वैश्विक कारोबार रणनीति में बढ़ते महत्व की फिर से पुष्टि करता है।’ 
 
कार को जापान में पेश करने के मौके पर जापान में भारत के राजदूत सुजान आर. चिनॉय ने कहा, ‘मारुति कार के जिस मॉडल को आज पेश किया जा रहा है उसका भारत में सुजूकी की उत्कृष्ठता के साथ विनिर्माण हुआ है। इसका जापान सहित दुनिया के 100 बाजारों में निर्यात किया जायेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बलेनो जापान में भारी सफलता हासिल करेगी।’

कंपनी इस मॉडल को अक्तूबर 2015 में बाजार में उतारने के बाद से भारत में 38,000 इकाइयां बेच चुकी है।