• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hyundai unveils new Tuscon
Written By
Last Updated :ग्रेटर नोएडा , बुधवार, 3 फ़रवरी 2016 (13:46 IST)

हुंडई ने किया एसयूवी टुंसा का प्रदर्शन

Hyundai Motors
-विशेष संवाददाता, ग्रेटर नोएडा से
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को ऑटो एक्सपो में अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) टुंसा के साथ कारलिनो और मुरॉक को भी प्रदर्शित किया। गौरतलब है कि नोएडा में बुधवार से ऑटो एक्सपो की शुरुआत हुई है, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने वाहनों का प्रदर्शन किया है।  
 

कंपनी ने बताया कि नए प्लेटफॉर्म पर तैयार टुंसा में 2.0 लीटर इंजन है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) तथा कई अन्य फीचर हैं। उसने कहा कि इस एसयूवी को बाद में लांच किया जाएगा।
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईके कू ने इस मौके पर कहा कि 13वें ऑटो एक्सपो के लिए हमारी थीम है 'एक्सपीरियंस हुंडई'। हमारा लक्ष्य उन्नत तकनीक एवं बेहतर फीचरों से लैस मॉडलों के जरिये अपने एसयूवी सेगमेंट का विस्तार करना है।