• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hyundai, Hyundai Motor India, Automobile News
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 नवंबर 2016 (18:41 IST)

हुंडई ने पेश किया नया एसयूवी टूसॉन, कीमत 24.99 लाख रुपए तक

Hyundai
नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को भारतीय बाजार में तीसरी पीढ़ी का नया स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) टूसॉन पेश किया जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए से लेकर 24.99 लाख रुपए तक है। 
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईके कू ने इस वाहन को यहां पेश करते हुए कहा कि एसयूवी वर्ग में अपनी उपस्थिति को और सशक्त करने के उद्देश्य से तीसरी पीढ़ी के टूसॉन को भारतीय बाजार में उतारा गया है। पिछले 12 वर्षों में दुनियाभर में अब तक 45 लाख टूसॉन की बिक्री हो चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि इसका डिजाइन हुंडई की फ्लुइडिक स्कल्पचर 2.0 फिलॉसफी पर किया गया है। इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ही सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसके लिए 6 एयर बैग दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर हैं, जो भारत में इस वर्ग में उपलब्ध एसयूवी में पहली बार दिए गए हैं।
 
कू ने कहा कि इसमें 2.0 न्यू ड्युअल वीटीवीटी पेट्रोल और 2.0 आरई वीजीटी डीजल इंजन है। पेटोल इंजन 1999 सीसी और डीजल इंजन 1995 सीसी का है। टूसॉन 6 स्पीड मैनुअल एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में है। पेट्रोल इंजन 13.03 किलोमीटर और डीजल इंजन 18.42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
 
उन्होंने कहा कि भारत में इसके 5 मॉडल उतारे जा रहे हैं जिनमें टू व्हील मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 21.79 लाख रुपए है। इसी तरह से टू व्हील मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 21.59 लाख रुपए, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 23.48 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जीएलएस की कीमत 24.99 लाख रुपए है। (वार्ता)