गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Harley Davidson, automobile news, bike
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (18:37 IST)

हार्ले डेविडसन ने दो मॉडल पेश किए, कीमत 32.81 लाख रुपए तक

Harley Davidson
नई दिल्ली। अमेरिका की मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में दो नए मॉडल रोडस्टर और रोड ग्लाइड स्पेशल पेश किए हैं। इनकी दिल्ली के शोरूम में कीमत क्रमश: 9.7 लाख रपये और 32.81 लाख रुपए है।
रोड ग्लाइड स्पेशल के साथ ही कंपनी ने अपने नए मिलवाउकी-एट इंजन को भी बाजार में उतारा है। यह उसके बिग ट्विन का नौंवा संस्करण है जो कंपनी के 113 साल के इतिहास में कई मोटरसाइकलों में प्रयोग किया गया है।
 
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक विक्रम पावा ने कहा कि यह दोनों नए मॉडल हमारी ग्राहकों को विश्वस्तरीय उत्पाद उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। यह भारत में हमारे ग्राहकों की मांग को पूरा करेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अपने नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए अमेरिकी कर रहे मतदान