जिनीवा मोटर शो में आएगी टाटा की स्पोर्ट्स कार
नई दिल्ली। बीस साल पहले इंडिका कार को लेकर जिनीवा मोटर शो में जाने वाली टाटा मोटर्स इस साल इसमें एक स्पोर्ट्स कार पेश करेगी, जो उसकी भविष्य की योजनाओं की झांकी होगी। कंपनी ने पहली बार 1998 में इंडिका कार जिनीवा में पेश की थी। फिर 2008 में वह अपनी नैनो कार को लेकर भी इस शो में गई थी।
इस साल सबकी आंखें उसकी स्पोर्ट्स कार पर हैं जिससे वह 7 मार्च को पर्दा उठाएगी। यह कंपनी के नए उप-ब्रांड टैमो के तहत पेश किया जाने वाला पहला वाहन होगा, जो कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जल्द ही अपने कई उत्पादों को पेश करने वाले हैं और हमारे नए उप-ब्रांड टैमो के तहत पहला नवोन्मेषी वाहन हम पेश कर रहे हैं। (भाषा)