शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Ford reduced rates of ecosport
Written By

फोर्ड ने 1.12 लाख रुपए तक घटाए इकोस्पोर्ट के दाम

Ford
फोर्ड इंडिया ने अपने एसयूवी ईकोस्पोर्ट की कीमत शनिवार को 1.12 लाख रुपए तक घटा दी। मारुति सुजुकी द्वारा दो दिन पहले 6.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में कांपैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा लांच किए जाने के मद्देनजर फोर्ड ने यह कदम उठाया है।

फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसमें फोर्ड ईकोस्पोर्ट का पेट्रोल संस्करण 6.68 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 7.28 लाख रुपए है।

कंपनी ने ईकोस्पोर्ट पेट्रोल वाहन के आधार संस्करण की कीमत में 53,000 रुपए से अधिक की कमी की है जिससे अब यह 6.68 लाख रुपए में उपलब्ध होगी। पहले इसकी कीमत 7.22 लाख रुपए थी। कंपनी ने पेट्रोल वाहन के महंगे संस्करण की कीमत 87,000 रुपए घटाकर 9.45 लाख रुपए कर दी है।

इसी तरह, डीजल वाहन के आधार संस्करण की कीमत 1.12 लाख रुपए घटाकर 7.28 लाख रुपए कर दी गई है, जबकि महंगे माडल की कीमत 1.12 लाख रुपए घटाकर 9.75 लाख रुपए कर दी गई है।