गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Ford Figo, Ford Aspire
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अगस्त 2016 (20:26 IST)

Ford की कारें हुईं सस्ती, 91000 रुपए तक की कटौती

Ford
नई दिल्ली। कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपने कुछ मॉडलों के दाम घटाने की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ने फोर्ड एस्पायर व फोर्ड फिगो के दाम 91000 रुपए तक घटाएं हैं ताकि इनकी बिक्री बढ़ाई जा सके।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि संशोधित कीमतों के तहत कंपनी की सेडान फोर्ड एस्पायर पेट्रोल संस्करण की कीमत 5.28 लाख से लेकर 6.8 लाख रुपए होगी। इस मॉडल के दाम में 25000 से लेकर 91000 रुपए तक की कटौती की गई है।
इसी तरह फोर्ड एस्पायर के डीजल संस्करण के दाम भी 25000 से लेकर 91,000 रुपए तक घटाए गए हैं। इस कार के दाम अब 6937 लाख रुपए से लेकर 7.89 लाख रुपए तक होंगे। इसी तरह कंपनी की हैचबेक फिगो की कीमत दिल्ली शोरूम में 4.54 लाख से 6.29 लाख रुपए पेट्रोल संस्करण होगी। इसकी कीमत में 29,000 रपए से 30,000 रुपए तक की कटौती हुई है।
 
फिगो के डीजल संस्करण के दाम में 50,000 रुपए तक की कटौती की गई है। इसकी कीमत 5.63 लाख रुपए से 7.18 लाख रुपए होगी। कंपनी का कहना है कि नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। (भाषा)