• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. EV sales in India crossed 14.08 lakh last year
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 18 जनवरी 2025 (15:35 IST)

भारत में पिछले साल EV की बिक्री हुई 14.08 लाख के पार, उद्योग मंत्री कुमारस्वामी ने दी जानकारी

भारत में पिछले साल EV की बिक्री हुई 14.08 लाख के पार, उद्योग मंत्री कुमारस्वामी ने दी जानकारी - EV sales in India crossed 14.08 lakh last year
EV sales in India: केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी (H.D. Kumaraswamy) ने शनिवार को कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री 2024 में 14.08 लाख इकाई को पार कर गई जिससे बाजार में प्रवेश दर 5.59 प्रतिशत हो गई। साल 2023 में बाजार में प्रवेश दर 4.44 प्रतिशत रही थी। मंत्री ने जोर देकर कहा कि बढ़ती ईवी स्वीकार्यता इसमें बढ़ते सार्वजनिक विश्वास को रेखांकित करती है, साथ ही सरकारी प्रोत्साहन और उद्योग नवाचार के सकारात्मक प्रभाव को भी दर्शाती है।ALSO READ: Auto Expo 2025 : BMW ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार X1, 49 लाख रुपए
 
भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री ने यहां फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के एक कार्यक्रम में कहा कि कैलेंडर वर्ष 2024 में कुल ईवी बिक्री 14,08,245 तक पहुंच गई जिसमें 5.59 प्रतिशत की प्रवेश दर थी। कैलेंडर वर्ष 2023 में 4.44 प्रतिशत की प्रवेश दर के साथ कुल 10,22,994 से अधिक ईवी बिक्री हुई थी।ALSO READ: नॉर्वे में 90 प्रतिशत गाड़ियां हुईं इलेक्ट्रिक
 
मोटर वाहन क्षेत्र वृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहा : उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद देश का मोटर वाहन क्षेत्र वृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहा है। कुमारस्वामी ने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2024 में उद्योग ने सामूहिक रूप से 2.61 करोड़ वाहनों की खुदरा बिक्री की, जो सालाना 9 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।ALSO READ: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक suv ई-विटारा, 100 देशों में की जाएगी निर्यात
 
बजटीय परिव्यय व पीएलआई योजना के बारे में जानकारी दी : वाहन और वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए 25,938 करोड़ रुपए के बजटीय परिव्यय के साथ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के बारे में मंत्री ने कहा कि 115 आवेदनों में से 82 को मंजूरी दे दी गई है। इसमें अनुमानित निवेश 42,500 करोड़ रुपए, 2,31,500 करोड़ रुपए की वृद्धिशील बिक्री और 5 वर्षों में 1.4 लाख नौकरियां पैदा करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 तक हमने पहले ही 20,715 करोड़ रुपए का निवेश और 10,472 करोड़ रुपए की वृद्धिशील बिक्री देखी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
PM मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 में पहले या दूसरे स्थान पर होगा : चंद्रबाबू नायडू