बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Electric Vehicle Charging Policy of mp
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मई 2022 (21:58 IST)

MP : Electric Vehicle की चार्जिंग के लिए सरकार की पॉलिसी, क्या अलग से लेना होगा मीटर कनेक्शन?

Electric Vehicle
इंदौर। इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग को लेकर प्रदेश में यह खबरें थीं कि ऊर्जा विभाग प्रदेश में ई-व्हीकल पॉ‍लिसी लागू की है। इसमें यह कहा गया है कि प्रदेश में अब सभी Electric Vehicle के लिए लोगों को अलग से मीटर लगाना होगा।

अब प्रदेश में घर के मीटर से इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने पर सरकार ने पाबंदी लगा दी है। ई-पॉलिसी को लेकर सरकार का स्पष्टीकरण सामने आया है।
   
प्रदेश के प्रमुख ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने कहा कि पर्सनल ई-व्हीकल की चार्जिंग घरेलू कनेक्शन करने से कोई परेशानी नहीं है। कर्मिशियल व्हीकल घरेलू या चोरी की बिजली से चार्ज किए जा रहे हैं। इनकी चार्जिंग के लिए अगल से कनेक्शन लेना पड़ेगा। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड : चारधाम यात्रा में 12 दिनों में अब तक 36 श्रद्धालुओं की मौत, स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठे सवाल