गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Business News, Honda CBR 250R, start booking
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 नवंबर 2016 (21:42 IST)

होंडा की सीबीआर 250आर के सीमित संस्करण के लिए बुकिंग शुरू

Business News
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सीबीआर 250आर के नए सीमित संस्करण के लिए बुकिंग शुरू की है।
एचएमएसआई ने आज एक बयान में कहा कि नया संस्करण 'द रेपसोल होंडा रेसिंग रेपलिका लिमिटेड एडिशन' दो संस्करणों में उपलब्ध होगा।
 
इसके अनुसार यह बुकिंग देश भर में होंडा के विशेष अधिकृत डीलरों के यहां की जा सकती है। सीबीआर 250आर में 250 सीसी का इंजिन है। (भाषा)