शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW 6 Series GT Auto Expo 2018 Sachin Tendulkar
Written By Author संदीपसिंह सिसोदिया
Last Updated : गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (13:07 IST)

ऑटो एक्सपो 2018 : ​सचिन तेंदुलकर ने कहा- बीएमडब्ल्यू ने लगाया सिक्स​

ऑटो एक्सपो 2018 :  ​सचिन तेंदुलकर ने कहा- बीएमडब्ल्यू ने लगाया सिक्स​ - BMW 6 Series GT Auto Expo 2018 Sachin Tendulkar
नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2018 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बीएमडब्ल्यू इंडिया 6 सीरीज जीटी को लांच किया। सचिन ने कार को लांच करते हुए कहा कि बीएमडब्ल्यू ने जबर्दस्त छक्का लगाया है। सचिन ने कार की तारीफ की। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पिछले कई सालों से लक्जरी जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एम्बेसडर हैं। वे पिछले वर्ष के ऑटो एक्सपो में बीएमडब्ल्यू के पैवेलियन में आए थे।
कार को लांच करते हुए सचिन लक्जरी कार से काफी प्रभावित दिखे। सचिन ने कहा कि बीएमडब्ल्यू ने इस बार जबर्दस्त छक्का लगाया है। बीएमडब्ल्यू के पैवेलियन में आते ही पूरा माहौल सचिनमय हो गया। पत्रकारों, फोटोग्राफर्स का हुजूम पैवेलियन में उमड़ पड़ा। 
बीएमडब्ल्यू की 6 सीरीज जीटी सीरीज के फीचर्स की बात करे तो यह भारत की पहली यूरो 6 नार्म कार होगी। यह बीएमडब्ल्यू की पहली कार है जिसमें बीएस 6 नॉर्म्स वाला इंजन लगा है। बीएस 6 नॉर्म्स भारत में 2020 में लागू होना है।
इस गाड़ी में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 258 बीएचपी का पावर और 400 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 58.9 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।