रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Bajaj Auto Motorcycles offers
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (19:34 IST)

बजाज की बाइक्स पर थ्री इन वन हैट्रिक ऑफर, मिलेगी ये छूटें

बजाज की बाइक्स पर थ्री इन वन हैट्रिक ऑफर, मिलेगी ये छूटें - Bajaj Auto Motorcycles offers
नई दिल्ली। मोटरसाइकल बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने थ्री इन वन हैट्रिक ऑफर की पेशकश की है। 
कंपनी ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि पहले लाभ के तौर पर प्लेटिना, डिस्कवर, पल्सर 150, पल्सर एनएस 160 और वी रेंज की मोटरसाइकलों की खरीद पर एक वर्ष की निःशुल्क बीमा प्रदान की जाएगी।

दूसरे लाभ के तहत नए सीटी 100, प्लेटिना, डिस्कवर, पल्सर, पल्सर एनएस, एवेंजर, पल्सर आरएस, वी और डोमिनार की खरीद पर ग्राहकों को दो साल की नि: शुल्क सर्विस प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही तीसरे लाभ के तहत बिना किसी अतिरिक्त लागत के पांच साल का वारंटी पैकेज दिया जाएगा। उसने कहा कि यह ऑफर 31 जुलाई तक वाहन खरीदने वालों के लिए है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
देश के 100 शहरों के ऑफलाइन बाजार में कदम रखेगी शियोमी