मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Automobile News in Audi,
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 मार्च 2017 (20:27 IST)

ऑडी ने लांच की क्यू थ्री, कीमत 34.2 लाख रुपए

Automobile News in Audi
नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने क्यू.थ्री स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन के उन्नत संस्करण को आज भारत में पेश किया जिसकी (दिल्ली में एक्स- शोरूम कीमत) 34.2 लाख रुपए से शुरू होती है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस लोकप्रिय मॉडल को नई सुविधाओं और नए इंजन के विकल्प के साथ उन्नत किया गया है। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि बाजार तेजी से उभर रहा है और हम निरंतर ऑडी क्यू.थ्री को उन्नत करते हुए इसकी अपील बढ़ा रहे हैं और इसे अपने ग्राहकों के लिए अधिक प्रासंगिक बना रहे हैं। नए ऑडी क्यू.थ्री 2.0 टीडीआई एफडब्ल्यूडी की कीमत 34.2 लाख रुपए से शुरू होती है और नए ऑडी क्यू.थ्री 2.0 टीडीआई क्वात्रो की कीमत 37.2 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत) है।  (भाषा)