• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. #Autoexpo2016Delhi Auto Expo, Auto Expo 2016
Written By

ऑटो एक्सपो में उमड़ी भारी भीड़

#Autoexpo2016Delhi Auto Expo
- विशेष संवाददाता 
नई दिल्‍ली। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 13वें ऑटो एक्‍सपो में गुरुवार को भारी भीड़ दिखाई दे रही है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार से एक्सपो सभी दर्शकों के लिए खुल जाएगा, लेकिन बहुत से लोग आज ही अपने परिवार सहित एक्सपो देखने उमड़ पड़े। 
एक्सपो से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आयोजकों और व्यवस्थापकों ने अपने परिजनों और परिचितों को भारत के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में नए-नए वाहन और तकनीक देखने बुला लिया। कुल मिलाकर 20 हजार से भी अधिक लोग आज यहां पहुंचे हैं। 
दर्शकों और मीडिया की सुविधा के लिए यहां विशेष वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। वहीं विदेशी बड़ी कार कंपनियों ने अपने ख़ास ग्राहकों को आमंत्रित किया और अपने नए वाहनों को उन्हें दिखाया। कई कंपनियों को यहां वाहनों की बुकिंग भी मिली है।