Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016 (17:02 IST)
ऑटो एक्सपो का मोबाइल एप लांच
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 5 फरवरी से होने वाले ऑटो एक्सपो में विजिटरों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी जानकारियां उपलब्ध कराने वाला मोबाइल एप्लीकेशन (एप) लांच हो गया है। एक्सपो के आधिकारिक बयान के अनुसार ऑटो एक्सपो 2016 एप’ कई प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध होगा।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए यह एप मंगलवार से उपलब्ध है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप्पल के आईफोन के लिए एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। विंडोज आधारित स्मार्टफोन के लिए यह एप बुधवार से उपलब्ध होगा।
ऑटो एक्सपो का ऐप दूसरी बार लांच किया गया है। इसके जरिए विजिटर प्रत्येक स्टॉल पर कंपनियों की नई लांचिंग एवं अन्य इवेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।