• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Auto Expo 2018 : Hyundai unveils 2018 Elite i20
Written By Author संदीपसिंह सिसोदिया
Last Updated : बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (15:35 IST)

हुंडई की नई Elite i20 लांच, नए फीचर्स के साथ मिलेगा ज्यादा माइलेज

हुंडई की नई Elite i20 लांच, नए फीचर्स के साथ मिलेगा ज्यादा माइलेज - Auto Expo 2018 : Hyundai unveils 2018 Elite i20
नई दिल्ली। हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक के साथ Elite i20 का फेसलिफ्ट वर्जन भी लांच किया। कंपनी का दावा है कि हुंडई Elite i20 पेट्रोल इंजन पर 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। डीजल इंजन पर 22.4 लीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। हुंडई ने इसमें कोई बड़े बदलाव तो नहीं किए, लेकिन फिर भी फ्रंट ग्रिल और पतले आकार के हैडलैंप्स कार को आकर्षक लुक देंगे। हुंडई Elite i20 का सीधा मुकाबला मारुति हैचबैक कार बलेनो से होगा।


 
 
लक्जरी फीचर्स : हुंडई की नई i20 को लक्जरी फीचर्स से लैस किया गया। दिल्ली में i20 (2018) के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.34 लाख रुपए है, वहीं डीजल वर्जन की कीमत 6.73 लाख से शुरू होकर 9.15 लाख रुपए तक है। इसका व्हीलबेस 2570mm है।  हुंडई की नई Elite i20 में नया रिवाइज्ड ग्रिल और नए बंपर डिजाइन है। कार के रियर में बड़े टेल लैंप और रीडिजाइन टेलगेट हैं। इस कार में डुअल एयरबैग जैसे विभिन्न सुरक्षा फीचर दिए गए हैं।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईके कू ने कहा कि नई 2018 एलिट आई 20 हमारे लगातार शोध एवं विकास का परिणाम है। इसे एस्थेटिक डिजाइन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ बनाया गया है जो इसे आकर्षक बनाता है। कंपनी की योजना इस साल के दौरान पेट्रोल इंजन के ऑटोमैटिक संस्करण उतारने की है।