शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. 5900 Maruti Suzuki Super Carry LCVs Recalled In India
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (12:55 IST)

फ्यूल फिल्टर में गड़बड़ी के चलते मारुति ने 5900 सुपर कैरी वाहन वापस मंगवाए

फ्यूल फिल्टर में गड़बड़ी के चलते मारुति ने 5900 सुपर कैरी वाहन वापस मंगवाए - 5900 Maruti Suzuki Super Carry LCVs Recalled In India
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की 5900 इकाइयों को वापस मंगा रही है। इन वाहनों के फ्यूल फिल्टर में गड़बड़ी है, जिसे कंपनी बदलेगी।
 
मारुति ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी 26 अप्रैल 2018 से एक अगस्त के बीच बने 5900 सुपर कैरी वाहनों के फ्यूल फिल्टर में संभावित खराबी की जांच करेगी।
 
कंपनी ने कहा कि मारुति के डीलर बुधवार से वाहनों के मालिकों से संपर्क करना शुरू कर देंगे और वाहनों की जांच कर खराब हिस्से को मुफ्त में बदला जाएगा। इससे पहले, मारुति ने अक्टूबर में फ्यूल पंप में खराबी को ठीक करने के लिये 640 सुपर कैरी वाहन वापस मंगाए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
RSS ने नसीहत के साथ भाजपा को दिया चुनाव जीतने का मंत्र