• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Maruti car rates increased upto 6100
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (16:35 IST)

महंगी हुई मारुति की कार, 6100 रुपए तक बढ़े दाम

महंगी हुई मारुति की कार, 6100 रुपए तक बढ़े दाम - Maruti car rates increased upto 6100
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को अपने वाहनों के दाम 6,100 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने लागत और वितरण खर्च में वृद्धि तथा विदेशी मुद्रा विनिमय दर के विपरीत प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए यह कदम उठाया है।
 
कंपनी ने बयान में कहा कि विभिन्न मॉडलों के दाम में 6,100 रुपए तक की वृद्धि की गई है। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।
 
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) आल्टो 800 से लेकर मध्यम आकार की सेडान सियाज तक की ब्रिकी करती है। कीमत वृद्धि के फैसले से पहले दिल्ली में इनकी एक्स-शोरूम कीमत 2.51 लाख से 11.51 लाख रुपए के बीच थी।
 
इस महीने की शुरुआत में एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलसी ने कहा था कि कंपनी जिंस उत्पादों की बढ़ती कीमतों के प्रतिकूल प्रभाव का विश्लेषण कर रही है।
 
चार प्रतिशत महंगी हुई मर्सिडीज : मारुति के अलावा, जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भी आज अपने वाहनों के दाम 4 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। नई कीमतें एक सितंबर से लागू होंगी।
 
इन कारों के भी बढ़े दाम : मारुति और मर्सिडीज के अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स इंडिया ने भी वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।
 
ये भी पढ़ें
अटलबिहारी वाजपेयी की हालत अत्यंत चिंताजनक, थोड़ी देर में जारी होगा मेडिकल बुलेटिन...