Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011 (19:43 IST)
होंडा सिएल ने सात लाख कारें वापस मँगाई
प्रीमियम श्रेणी की कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटर ने इंजन में खराबी की वजह से तकरीबन सात लाख कारें मरम्मत के लिए वापस बुलाई है।
कंपनी ने बताया कि इंजन वाल्व में लगी रिंग में यह खराबी आई है। हालाँकि इसकी वजह से किसी प्रकार की दुर्घटना की सूचना नहीं है। रिंग में खराबी की वजह से इंजन से अधिक आवाज या कार को दोबारा स्टार्ट करने में दिक्कत आ सकती है।
कंपनी ने कहा है कि नवंबर 2008 से लेकर दिसंबर 2009 के बीच बनी होंडा सिटी फ्रीड और फिट कार में यह खराबी आई है। एक रिंग की कीमत पाँच सौ रुपए है और एक कार में चार रिंग लगी है। कंपनी को प्रति कार दो हजार रुपए व्यय करने पड़ेंगे।
होंडा सिएल की मूल जापानी कंपनी होंडा मोटर ने इसी खराबी की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया में छह लाख 93 हजार 497 कारें मरम्मत के लिए वापस बुलाई हैं जिनमें होंडा सिटी के साथ ही फिट और फ्रीड मॉडल की कारें शामिल हैं।
कंपनी जापान में एक लाख 67 हजार 883 कारें मरम्मत करेगी जिस पर करीब तीन करोड 90 लाख डॉलर की लागत आएगी। (वार्ता)