• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 2 जनवरी 2011 (16:16 IST)

हुंडई मोटर ने तैयार की 6 लाख कारें

कार
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने इस साल 6 लाख कारों के उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत में कारोबार शुरू होने के बाद एक कैलेंडर वर्ष में हुंडई का यह सबसे अधिक उत्पादन है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ एचडब्ल्यू पार्क ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक है और इस बात का सूचक है कि हुंडई ब्रांड में भारतीय ग्राहकों का भरोसा कितना बढ़ा है।

हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में 47 संस्करण के साथ 7 मॉडलों की बिक्री करती है। इसके अलावा कंपनी विश्व के 120 देशों को कारों का निर्यात करती है। (भाषा)