• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 22 जनवरी 2011 (17:22 IST)

मारुति 1000 से 8000 तक महँगी

मारुति सुजुकी
कच्चे माल की बढ़ती लागत के दबाव में मारुति सुजुकी इंडिया ने आल्टो के-10 मॉडल को छोड़कर सभी प्रकार की कारों की कीमतें 8000 रुपए तक बढ़ा दी हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंधकीय कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एवं बिक्री) मयंक पारिक ने बताया कि हाँ, हमने 17 जनवरी को कीमतें 0.5 प्रतिशत से 2.2 प्रतिशत के दायरे में बढ़ा दी हैं।

कंपनी की नई कार आल्टो के-10 को छोड़कर विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 1000 रुपए से 8000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पारिक ने कहा कि प्राकृतिक रबर की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, ताँबे की कीमतें 12-15 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं और इस्पात में भी तेजी का रुख बना है। (भाषा)