Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 4 जनवरी 2011 (20:40 IST)
मारुति सुजुकी की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने दिसंबर 2010 के दौरान 99225 कारें बेची जो इससे पिछले साल के इसी माह से 17.1 फीसदी अधिक है। पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने कुल 88,804 कारें बेची थीं।
राजधानी स्थित कंपनी की घरेलू बाजार में दिसंबर के दौरान बिक्री 26.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 89469 कार पहुँच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 71000 कार थी।
इस दौरान कंपनी ने कुल निर्यात 29.32 फीसदी की तेजी के साथ 9756 कार पहुँच गया, जो पिछले साल के इसी माह में 13804 कार था।
आलोच्य माह के दौरान कंपनी की मारुति-800 की बिक्री 30.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1798 वाहन पहुँच गई, जबकि पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने 2574 मारुति-800 बेची थीं।
इसी प्रकार ए-2 खंड (अल्टो, वैगन आर, एस्टिलो, स्विफ्ट, ए स्टार और रिट्ज) की बिक्री 23.46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 64492 वाहन पहुँच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 52236 वाहन थी।
ए-3 खंड (एसएक्स4 एवं डिजायर) की बिक्री भी 19. 37 फीसदी की तेजी के साथ 9362 वाहन पहुँच गई, जो पिछले साल के समान माह में 7843 वाहन थे।
इस दौरान कंपनी की सवारी कारों की कुल बिक्री 20.75 फीसदी की तेजी के साथ 75652 वाहन पहुँच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 62653 वाहन थी।
चालू वित्तवर्ष के पहले नौ माह के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में 26.91 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और यह बढ़कर 927665 वाहन हो गयी, जो पिछले साल के इसी अवधि में 730943 वाहन थी। (भाषा)