मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

जनवरी में मर्सिडीज बेंज की बिक्री बढ़ी

मर्सीडीज बेंज
लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज इंडिया की बिक्री जनवरी 2011 में 58.81 प्रतिशत बढ़कर 640 वाहन हो गई। कंपनी की किसी एक माह में यह सबसे बड़ी बिक्री हैकंपनी का कहना है कि जनवरी 2009 में उसने 403 कारें बेची थीं।

इसके अनुसार 2010 का साल कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा जबकि इस खंड का कुल बाजार 60 प्रतिशत की दर से बढा तो मर्सीडीज बेंज इंडिया की वृद्धि दर 80 प्रतिशत रही।

इसी बीच एक अन्य लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने जनवरी 2010 में 480 कारें बेची जो भी मासिक ब्रिकी के लिहाज से रिकॉर्ड है। कंपनी ने जनवरी 2009 में 306 कारें बेची थीं। (भाषा)